Loading...

My Motherland


Is there a country like my motherland?

Its culture great,
Its history is grand.
Its beauty is scenic,
Its tradition is brand.
Is there a country like my motherland?

Its part of Asia,
Heart of the world,
Crowned with Himalaya,
Found all pearled.

Assorted in religion,
With global vision,
A sphere in demand,
First in the hand.

Is there a country like my motherland?

The braves it produced,
The knowledge it induced,
Things she has provided,
The world seems delighted.

Invaders fell in love,
India is a peaceful dove,
It is the perfect country,
Be it ocean, mountain, sand.

Is there a country like my motherland?

~Ajay Kumar Singh

त्याग तपस्या


त्याग तपस्या की आहुति से,
संघर्ष हमारा सफल किया,
उन्होंने हमें अपना कल देकर,
हमको आज ये पल दिया।

हमें कुछ भी अंदाजा नहीं,
क्या-क्या झेल गए वो लोग,
क्या कीमत है आजादी की,
प्राणों पर खेल गए वो लोग।

अस्मिता ताक पर रखकर,
हम देश को गंदा कर रहे,
केवल अपना हित देखकर,
कोई भी धंधा कर रहे।

वर्षगांठ है आज़ादी की,
हम तो उत्सव मना रहे,
लेकिन वीर सीमाओं पर,
साथी का शव उठा रहे।

एक दिन तो उनको याद करो,
समर्पित सारे संवाद करो,
दो अश्रु के दो स्मित के,
फूलों से जिंदाबाद करो।

तीन रंगों की ध्वजा है अपनी,
उसमें एक रंग लाल भी है,
अनगिनत लपटों में लिपटी,
तिरंगे में लिपटा लाल भी है।

प्राण लगे तो प्राण न्योछावर,
रण में जीवन को देना है,
आंच ना आए इस मिट्टी पर,
पहला प्रण हमको लेना है।

~Ajay Kumar Singh

Gallery